राजस्थान में नए जिलों और संभागों के गठन को मंजूरी

प्रश्न – अगस्त‚ 2023 में राजस्थान मंत्रिमंडल ने राज्य में 19 नए जिलों और तीन नए संभागों के गठन के लिए मंजूरी प्रदान की। 19 नए जिलों के गठन से राज्य में अब कुल जिलों की संख्या कितनी हो गई है?
(a) 48
(b) 50
(c) 52
(d) 54
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

  • मार्च‚ 2022 में राज्य में नए जिलों के गठन के बारे में सिफारिश देने हेतु सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी रामलुभाया की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया था।
  • इस समिति की अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 17 मार्च‚ 2023 को 19 नए जिलों और तीन नए संभागों की घोषणा की थी।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/other-states/rajasthan-cabinet-approves-formation-of-19-new-districts-three-divisions-in-state/article67158099.ece

https://www.livemint.com/news/india/rajasthan-govt-greenlights-19-new-districts-3-divisions-in-state-details-here-11691163469977.html