‘राइज नालेज बैंक-असम’ का शुभारंभ

Rice Knowledge Bank, Assam

प्रश्न-कृषि वेब पोर्टल ‘राइस नालेज बैंक-असम’ में निम्नलिखित में से किस अंतरराष्ट्रीय संस्था से तकनीकी सहयोग प्राप्त है?
(a) विश्व खाद्य संगठन (WFO)
(b) अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (IRRI)
(c) संयुक्त राष्ट्र खाद्य मिशन (UNFM)
(d) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28 फरवरी, 2019 को विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित परियोजना असम एग्री-बिजनेस एंड रूरल ट्रांसफॉर्मेशन (APART) के तहत ‘राइस नालेज बैंक-असम’ का गुवाहाटी में शुभारंभ किया गया।
  • इस कृषि वेब पोर्टल का उद्देश्य अनुसंधान और वास्तविक चावल उत्पादकता के मध्य दूरी को कम करना है।
  • यह सूचनात्मक पोर्टल है जो कृषि निदेशालय और असम कृषि विश्वविद्यालय के प्रयासों का परिणाम है।
  • ‘राइस नॉलेज बैंक-असम’ पोर्टल को अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (IRRI) और असम रूरल इन्फ्रॉस्ट्रक्चर एंड एग्रीकल्चर सर्विसेज सोसाइटी से तकनीकी सहायता प्राप्त है।
  • IRRI और असम कृषि विश्वविद्यालय की संयुक्त विशेषज्ञता के साथ यह पोर्टल जानकारी और चावल उत्पादन के प्रत्येक चरण में सीखने की एकल खिड़की व्यवस्था है।
  • असम में चावल की उत्पादकता कृषि जलवायु परिस्थितियों के कारण तुलनात्मक रूप से कम है। इसलिए स्ट्रेस टोलरेंट राइस वैराइटीज (STV) की शुरुआत बेहतर उत्पादकता के लिए कदम है।
  • दक्षिण एशिया के क्षेत्रीय प्रतिनिधि (IRRI) नफीस मेह के अनुसार भारत के उत्तरपूर्वी क्षेत्र में संपूर्ण फसली क्षेत्र का 85 प्रतिशत में चावल उत्पादित होता है अतः असम में कल्याण को बढ़ावा देने के लिए चावल का महत्वपूर्ण योगदान है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.rkbassam.in/about-us.php