रांची जिले का पहला शराब मुक्त गांव

प्रश्न-मार्च, 2018 में झारखंड के रांची जिले में स्थित कौन-सा गांव पहला शराब मुक्त गांव बना?
(a) बोंगाईबेरा
(b) बेरो
(c) बनलोटवा
(d) बारूहातु
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • मार्च, 2018 में झारखंड के रांची जिले में स्थित गांव ‘बनलोटवा’ पहला शराब मुक्त गांव बना।
  • इस उपलब्धि पर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस गांव के प्रधान को 1 लाख रुपए का नकद इनाम दिया।
  • ज्ञातव्य है कि दो वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने घोषणा की थी कि कोई भी गांव शराब रहित होने पर गांव को 1 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।

संबंधित लिंक
http://indianexpress.com/article/cities/city-others/banlotwa-first-alcohol-free-village-in-ranchi-district/