रशियन ओपन ग्रैंड प्रिक्स-2016

russian open grand prix 2016

प्रश्न-रशियन ओपन ग्रैंड प्रिक्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में महिला एकल वर्ग का खिताब किसने जीता?
(a) कैरोलिन गार्सिया
(b)एलिना वेसनीना
(c) गरबाइन मुगुरूजा
(d)रूतविका शिवानी गड्डे
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • रूस में संपन्न। (04 से 09 अक्टूबर, 2016)
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • पुरुष एकल
    विजेता-जुल्फदली जुल्किफली (मलेशिया)
    उपविजेता-सिरिल वर्मा (भारत)
  • महिला एक
    विजेता-रूतविका शिवानी गड्डे (भारत)
    उपविजेता-एवगेनिया कोसेत्सकाया (रूस)
  • पुरुष युगल
    विजेता-व्लादिमीर इवानोव एवं इवान सोजोनोव (दोनों रूस)
    उपविजेता-कोंस्टांटिन एब्रामोव एवं एजेक्जेंडर जिन्चेंको (दोनों रूस)
  • महिला युगल
    विजेता-एनास्तासिया चेर्व्याकोवा एवं ओल्गा मोरोजोवा (दोनों रूस)
    उपविजेता-एवगेनिया कोसेत्सकाया एवं सेनिया पोलीकर्पोवा (दोनों रूस)
  • मिश्रित युगल
    विजेता-प्रणव जेरी चोपड़ा एवं एन. सिक्की रेड्डी (दोनों भारत)
    उपविजेता-व्लादिमीर इवानोव एवं वालेरिया सोरोकिना (दोनों रूस)

संबंधित लिंक भी देखें…
http://bwfbadminton.com/results/2575/russian-open-grand-prix-2016/podium