रवि रेड्डी

Indian-origin Ravi Reddy appointed as Head of International Society for Blood Transfusion

प्रश्न-हाल ही में भारतीय मूल के किस देश के नागरिक रवि रेड्डी को ‘द इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन’ (ISBT) का प्रमुख नियुक्त किया गया?
(a) अमेरिकी
(b) जर्मनी
(c) अफ्रीकी
(d) कनाडाई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • सितंबर, 2016 में भारतीय मूल के अफ्रीकी नागरिक रवि रेड्डी को एम्सटर्डम स्थित ‘द इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ ब्लड ट्रांस फ्यूजन’ (The International Society of Blood Transfusion: ISBT) का प्रमुख नियुक्त किया गया।
  • वह अफ्रीकी महाद्वीप से इस पद पर पहुंचने वाले पहले व्यक्ति हैं।
  • इससे पूर्व वह दक्षिण अफ्रीकी नेशनल ब्लड सेवा (SANBS) के मुख्य परिचालन अधिकारी थे।
  • उल्लेखनीय है कि द इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ ब्लड ट्रांस फ्यूजन एक वैज्ञानिक सोसाइटी है जिसकी स्थापना वर्ष 1935 में हुई थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.iol.co.za/capetimes/reddy-first-african-head-of-global-blood-service-2065646
http://timesofindia.indiatimes.com/nri/other-news/Indian-origin-South-African-is-head-of-global-blood-service/articleshow/54395231.cms
http://airworldservice.org/english/archives/33502
http://www.who.int/biologicals/expert_committee/Ravi_Reddy_Biography_WHO.pdf