रमेश टीकाराम

Ace para-badminton player Ramesh Tikaram dies of Covid-19

प्रश्न-16 जुलाई, 2020 को दिग्गज पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी रमेश टीकाराम का निधन हो गया। उन्हें किस वर्ष अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
(a) 2000
(b) 2001
(c) 2002
(d) 2003
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 16 जुलाई, 2020 को भारत के दिग्गज पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी रमेश टीकाराम का निधन हो गया।
  • वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे।
  • वर्ष 2002 में उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
  • उन्होंने वर्ष 2001 में देश में अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट को लाने में अहम भूमिका निभाई थी।
  • रमेश टीकाराम ने दिव्यांगों के लिए पैरा-बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया की स्थापना की थी।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.deccanherald.com/sports/ace-para-badminton-player-ramesh-tikaram-dies-of-covid-19-862097.html