रक्षा मंत्रालय-हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के मध्य अनुबंध

प्रश्न – 15 मार्च‚ 2024 को रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना के लिए संबंधित उपकरणों सहित कितने डोर्नियर विमानों के ‘मिड लाइफ अपग्रेड’ (एमएलयू) हेतु हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ 2890 करोड़ रुपये से अधिक के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) 5
(b) 15
(c) 20
(d) 25
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

Statics Releated G.K.

  • डोर्नियर 228 विमान मेसर्स हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा भारतीय तट रक्षक के लिए निर्मित किया गया है।
  • यह एक जुड़वा टर्बोप्रॉय अत्यधिक बहुमुखी मल्टी-मिशन समुद्री गश्ती विमान है।
  • ऊंचे पंखों वाला यह विमान आईसीजी द्वारा 228-100 और 228-200 शृंखला में दो वेरिएंट में संचालित किया जाता है।
  • डोर्नियर 228 में समुद्री गश्ती और निगरानी‚ खोज एवं बचाव आदि में से किसी भी भूमिका के लिए त्वरित भूमिका बदलने की क्षमता है।
  • भारत ने अगस्त‚ 2023 में श्रीलंका को आधिकारिक तौर पर डोर्नियर-228 समुद्री निगरानी विमान सौंपा था।
  • यह विमान श्रीलंका को 2 वर्ष की अवधि के लिए नि:शुक्ल प्रदान किया गया है।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2015025

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.