रक्षा मंत्रालय और टीसीआईएल के मध्य समझौता

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
(i) हाल ही में रक्षा मंत्रालय द्वारा डिजिटल कोस्ट गार्ड (DCG) परियोजना के कार्यान्वयन हेतु टेलीकॉम कंसल्टेंट्‌स इंडिया लिमिटेड (TCIL) के मध्य एक समझौता सम्पन्न हुआ।
(ii) भारतीय तटरक्षक की तकनीकी क्षमताओं को बढ़ाने की दिशा में यह पहल एक महत्वपूर्ण कदम है।
(iii) इस परियोजना (डिजिटल कोस्ट गार्ड) के लिए 588.68 करोड़ रुपये का अनुबंध किया गया।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i), (ii), एवं (iii)
(b) केवल (i) एवं (ii)
(c) केवल (ii) एवं (iii)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

अन्य महत्वपूर्ण तथ्य –

  • एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ईआरपी) प्रणाली का कार्यान्वयन परियोजना का हिस्सा है‚ जो आईसीजी के लिए आंतरिक प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित और अनुकूलित करता है।
  • रक्षा मंत्रालय के अनुसार यह परियोजना सुरक्षित एमपीएलएस/वीएसएटी का भी लाभ उठाती है‚ जो खुद को अत्याधुनिक रक्षा प्रौद्योगिकी में सबसे आगे ले जाती है।
  • डीसीजी परियोजना नवीनतम तकनीकी क्षमताओं से लैस टियर-III मानक डेटा सेंटर की स्थापना का प्रतीक है। यह शक्ति केंद्र के रूप में कार्य करते हुए आईसीजी द्वारा तैनात एप्लीकेशनों की केंद्रीकृत निगरानी और प्रबंधन को सक्षम बनाता है।

लेखक -नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1984172