योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन, 2016

YONEX SUNRISE India Open 2016

प्रश्न- योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन, 2016 में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता?
(a) केंटो मोमोता
(b) ली ज्यूरूई
(c) विक्टर एक्सेल्सन
(d) मार्कस फेरनाल्डी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 2016, BWF सुपर सीरीज सत्र की दसवीं प्रतियोगिता योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन 29 मार्च से 3 अप्रैल, 2016 के मध्य नई दिल्ली में संपन्न हुई।
    प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे-
  • पुरुष एकल
    विजेता-केंटो मोमोता (जापान)
    उपविजेता-विक्टर एक्सेल्सन (डेनमार्क)
  • महिला एकल
    विजेता-रतचानोक इंतानोन (थाईलैंड)
    उपविजेता-ली ज्यूरूई (चीन)
  • पुरुष युगल
    विजेता-मार्कस फेरनाल्डी गिदोन एवं केविन संजय सुकामुल्जो (दोनों इंडोनेशिया)
    उपविजेता-अंग्गा प्रत्मा एवं रिकी करान्डा सुवर्डि (दोनों इंडोनेशिया)
  • महिला युगल
    विजेता-मिसाकी मात्सुतोमो एवं अयाका ताकाहाशी (दोनों जापान)
    उपविजेता-नाओको फुकुमैन एवं कुरूमी योनाओ (दोनों जापान)
  • मिश्रित युगल
    विजेता-लू काई एवं हुआंग यकिओंग (दोनों चीन)
    उपविजेता-रिकी विडिआंटो एवं पुस्पिता रिची डिली (दोनों इंडोनेशिया)

संबंधित लिंक भी देखें…
http://bwf.tournamentsoftware.com/sport/winners.aspx?id=B0BE4A8A-DD7C-4C88-A745-42D3D22ADEE8
http://www.badmintonindia.org/