योनेक्स कनाडा ओपन ग्रैंड प्रिक्स, 2016

YONEX Canada Open 2016

पुरुष एकल वर्ग का खिताब किसने जीता?
(a) बी.साई प्रणीत
(b) ली ह्युन-इल
(c) मनु अत्री
(d) टीबी एनजी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • ग्रैंड प्रिक्स श्रेणी का यह टूर्नामेंट 28 जून से 03 जुलाई, 2016 के मध्य कालगेरी में संपन्न हुआ।
  • प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे-
  • पुरुष एकल
    विजेता-बी.साई प्रणीत (भारत)
    उपविजेता-ली ह्युन-इल (द.कोरिया)
  • महिला एकल
    विजेता-मिशेल ली (कनाडा)
    उपविजेता-बीवेन झांग (अमेरिका)
  • पुरुष युगल
    विजेता-मनु अत्री एवं बी सुमीथ रेड्डी (दोनों भारत)
    उपविजेता-एड्रियन लियू एवं टोबी एनजी (दोनों कनाडा)
  • महिला युगल
    विजेता-सेटियाना मापासा एवं ग्रोन्या सोमरविले (दोनों ऑस्ट्रेलिया)
    उपविजेता-हीथर ओल्वेर एवं लॉरेन स्मिथ (दोनों इंग्लैंड)
  • मिश्रिम युगल
    विजेता-डू टुआन डक एवं फाम नहू थाओ (दोनों वियतनाम)
    उपविजेता-निको रूपोनेन एवं एमान्डा होग्स्ट्रोम (दोनों स्वीडन)

संबंधित लिंक भी देखें…
http://bwfbadminton.com/results/2570/yonex-canada-open/podium
http://bwf.tournamentsoftware.com/sport/winners.aspx?id=56C9BAFB-12DE-4962-BB5A-A341F958E14E
http://indianexpress.com/article/sports/badminton/canada-open-praneeth-manu-sumeeth-rio-olympics-2016-2892577/