यूपीएससी के नए सदस्य

प्रश्न – 1 फरवरी‚ 2024 को किसने यूपीएससी के नए सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण किया?
(a) संजय वर्मा (b) विजय कुमार
(c) दीपक शर्मा (d) रश्मि शुक्ला
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

यूपीएससी के बारे में —

Related Static GK
यूपीएससी के बारे में —

  • यह भारत के संविधान द्वारा स्थापित एक संवैधानिक निकाय है।
  • संविधान के भाग-14 के अंतर्गत अनुच्छेद 315-323 में एक संघीय लोक सेवा आयोग और राज्यों के राज्य लोक सेवा आयोग के गठन का प्रावधान है।
  • अनुच्छेद 315(1) – के अनुसार‚ संघ के लिए एक लोक सेवा आयोग और प्रत्येक राज्य के लिए एक लोक सेवा आयोग होगा।
  • अनुच्छेद 316(1) – के अनुसार‚ संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा जबकि राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाती है।
  • अनुच्छेद 316(2) के अनुसार‚ संघ लोक सेवा के सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक है‚ जबकि राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु तक है।

लेखक – विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2001283