यूपीआई के लिए एलआईसी एमएफ और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक की भागीदारी

LIC MF and Standard Chartered bank team up for UPI

प्रश्न-यू.पी.आई. (UPI) क्या है?
(a) संयुक्त भागीदारी सूचकांक (United Participatory Index)
(b) अद्वितीय व्यक्तिगत पहचान (Unique Personal Identity)
(c) एकीकृत भुगतान इंटरफेज (Unique Payment Interface)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 दिसंबर, 2016 को एलआईसी म्युचुअल फंड एसेट मैनेजमेंट कंपनी (LIC-MF) ने यूपीआई (Unified Payment Interface) के लिए स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक (Standard Chartered Bank) के साथ भागीदारी की घोषणा की।
  • इसके जरिए एलआईसी-एमएफ अपने खुदरा निवेशकों को यूपीआई (UPI) के माध्यम से म्युचुअल फंड में निवेश करने की सुविधा प्रदान करेगा।
  • यूपीआई (UPI) एक भुगतान प्रणाली है जिसमें बिना खाता संख्या और आईएफएससी कोड (IFSC-Code) का प्रयोग किए ही आभासी भुगतान पते (Virtual Payment Address) पर तत्काल मनी ट्रांसफर किया जा सकता है।
  • स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक का मुख्यालय लंदन में है।
  • 20 अप्रैल 1989 को एलआईसी म्युचुअल फंड (LIC-MF) की स्थापना एलआईसी द्वारा की गई थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://indiatoday.intoday.in/story/lic-mf-standard-chartered-team-up-for-upi/1/832899.html
http://www.npci.org.in/UPI_Background.aspx