यूनेस्को द्वारा दो तटीय गांवों को ‘सुनामी रेडी’ मान्यता

प्रश्न-अगस्त, 2020 में किस भारतीय राज्य के दो तटीय गांवों को ‘सुनामी रेडी (Tsunami Ready) प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया?
(a) ओडिशा
(b) पश्चिम बंगाल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 7 अगस्त, 2020 को यूनेस्को (UNESCO) के अंतरसरकारी महासागरीय आयोग (IOC) द्वारा ओडिशा राज्य के दो तटीय गांवों नामतः वेंकटरायपुर (गंजाम जिला) और नोलियाशाही (जगतसिंहपुर जिला) को ‘सुनामी रेडी’ प्रमाण-पत्र प्रदान किया।
  • सुनामी रेडी गांव वाला ओडिशा भारत का पहला राज्य बन गया है।
  • यूनेस्को के अंतरसरकारी महासागरीय आयोग द्वारा इस तरह का प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाला भारत हिंद महासागर क्षेत्र का पहला देश है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/cities/Hyderabad/two-odisha-villages-become-tsunami-ready-get-unesco-ioc-recognition/article32299720.ece