यूनेस्को/गुइलेर्मो कैनो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम अवॉर्ड‚ 2024

प्रश्न – यूनेस्को/गुइलेर्मो कैनो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम अवॉर्ड‚ 2024 से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) 2 मई‚ 2024 को गाजा को कवर करने वाले फिलिस्तीनी पत्रकारों को यह अवॉर्ड प्रदान किए जाने की घोषणा की गई।
(2) इस पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1985 में हुई थी।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.unesco.org/en/articles/palestinian-journalists-covering-gaza-awarded-2024-unesco/guillermo-cano-world-press-freedom-prize