यूनिसेफ और यूरोपीय संघ द्वारा ‘इमर्जेंसी लेशन’ अभियान

UNICEF and EU launch ‪#‎Emergency‬ Lessons campaign

प्रश्न-अभी हाल ही में यूनिसेफ और यूरोपीय संघ द्वारा यूरोपीय संकट ग्रस्त क्षेत्र में शिक्षा पर किस नाम से एक अभियान के शुभारंभ की घोषणा की गयी?
(a) ऑपरेशन ऑल एजुकेशन
(b) ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड
(c) ऑपरेशन लीट्रेसी
(d) इमर्जेंसी लेशन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 16 मई, 2016 को राष्ट्रीय बाल कोष (यूनिसेफ) और यूरोपीय संघ (ईयू) द्वारा यूरोपीय संकट ग्रस्त क्षेत्रों में शिक्षा पर एक ‘इमर्जेंसी लेशन (# Emergency Lessons) अभियान के शुभारंभ की घोषणा की गई।
  • इस अभियान का मुख्य लक्ष्य, उन 20 लाख यूरोपीय लोगों को शिक्षित, जागरूक एवं बेहतर जीवन शैली प्रदान करना है, जिनकी शिक्षा आपात स्थितियों के दौरान बाधित हो गयी थी। ये लोग मुख्य रूप से ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, स्लोवानिया, स्लोवाकिया एवं यूनाइटेड किंगडम के निवासी हैं।
  • ‘इमर्जेंसी लेशन’ सोशल मीडिया पर आधारित एक जन-जागरुकता अभियान है।
  • ‘इमर्जेंसी लेशन’ के माध्यम से गिनी, इराक, नेपाल और यूक्रेन जैसे देशों में आपात स्थिति के दौरान जिन बच्चों की शिक्षा बाधित हो गई, उनके वास्तविक जीवन के अनुभवों पर आधारित कहानियों को सोशल मीडिया पर साझा किया जायेगा।
  • इस तरह ये युवा शिक्षाप्रद कहानियों के माध्यम से अपने अंदर आत्मविश्वास पैदा कर वर्तमान तथा भविष्य में अपने जीवन शैली को बेहतर बना सकेंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.un.org/apps/news/story.asp?NewsID=53945#.V0RQfTV97IU
https://medium.com/photography-and-social-change/education-in-emergencies-6c1bdbc64fe9#.a2h2pf7vb
http://www.unicef.org/media/media_91107.html