यूनिसेफ इंडिया के नए राजदूत

प्रश्न – मई‚ 2024 में कौन यूनिसेफ इंडिया के नए राष्ट्रीय राजदूत नियुक्त हुए?
(a) आयुष्मान खुराना
(b) करीना कपूर खान
(c) दीपिका पादुकोण
(d) विद्या बालन
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

Related Static GK

  • यूनिसेफ के बारे में —
  • यह संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी है‚ जो विश्व में बच्चों को मानवीय और विकासात्मक सहायता प्रदान करने के लिए जिम्मेदार है।
  • स्थापना — वर्ष 1946
  • मुख्यालय —न्यूयॉर्क‚ यूएसए
  • कार्यकारी निदेशक — कैथरीन एम. रसेल
  • वर्तमान में यह संगठन प्रत्येक बच्चे के अधिकारों की रक्षा के लिए 190 से अधिक देशों और क्षेत्रों में काम करता है।

लेखक -विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.unicef.org/india/press-releases/unicef-india-appoints-kareena-kapoor-khan-national-ambassador-foreverychild