यूनाइटेड नेशंस ऑफिस अॅान ड्रग्स एंड क्राइम (UNODC) की दिल्ली में बैठक

FinMin to host meeting of expert working group to discuss illicit fund flows from opiate trafficking
श्न-27-28 जून के मध्य यूनाइटेड नेशंस ऑफिस अॅान ड्रग्स एंड क्राइम की दो दिवसीय बैठक कहां संपन्न हुई?
(a) बीजिंग
(b) पेरिस
(c) नई दिल्ली
(d) लंदन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 27-28 जून के मध्य ‘UNODC’ की दो दिवसीय बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गई।
  • यह बैठक अफगानिस्तान में अफीम की तस्करी से उत्पन्न अवैध वित्तीय प्रवाह पर पेरिस संधि पहल पर विशेषज्ञ कार्य समूह की बैठक थी।
  • दूसरी मेजबानी राजस्व विभाग वित्त मंत्रालय द्वारा की गई थी।
  • बैठक का उद्घाटन अतिरिक्त सचिव, राजस्व श्री अनिल कुमार झा द्वारा किया गया।
  • बैठक में पेरिस संधि के सदस्य देशों के प्रतिनिधि, UNODC के क्षेत्रीय प्रतिनिधि इत्यादि शामिल हुए।
  • यह बैठक भारतीय एजेंसियों के लिए अवैध वित्तीय प्रवाह से उत्पन्न वर्तमान खतरों को समझने का अवसर प्रदान करेगा।
  • पेरिस संधि 58 देशों व 23 अंतरराष्ट्रीय संगठनों का एक समूह है, जो अफगान के मादक पदार्थों की तस्करी से प्रभावित है।
  • पेरिस पैक्ट में अफगानिस्तान में उत्पन्न होने वाली अफीम से संबंधित ड्रग समस्या के मुद्दे को संबोधित किया गया है।
  • पेरिस पैक्ट ने सदस्य देशों व अंतरराष्ट्रीय संगठनों को अफीम की तस्करी का मुकाबला करने के लिए मंच प्रदान किया है।
  • ज्ञातव्य है कि UNODC की स्थापना वर्ष 1997 में संयुक्त राष्ट्र ड्रग्स कंट्रोल प्रोग्राम व सेंटर फॉर इंटरनेशनल क्राइम प्रिवेंशन को विलय कर किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=190856

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/finmin-to-host-meeting-of-expert-working-group-to-discuss-illicit-fund-flows-from-opiate-trafficking-119062601297_1.html