यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री का भारत दौरा

Visit of the Prime Minister of the United Kingdom to India (April 21-22, 2022)

प्रश्न-21-22 अप्रैल‚ 2022 के मध्य यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री भारत के आधिकारिक दौरे पर रहे। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में यह उनका पहला भारत दौरा था।
(ii) उन्होंने गुजरात के अहमदाबाद से अपनी यात्रा शुरू की थी।
(iii) यात्रा के दौरान‚ भारत-यूके ग्लोबल इनोवेशन पार्टनरशिप और ग्लोबल सेंटर फॉर न्यूक्लियर एनर्जी पार्टनशिप (GCNEP) के कार्यान्वयन पर दो समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया गया। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i) एवं (ii)
(b) केवल (ii) एवं (iii)
(c) केवल (i) एवं (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य

  • 21-22 अप्रैल‚ 2022 के मध्य यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत के आधिकारिक दोरे पर रहे।
  • ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में यह उनका पहला भारत दौरा था।
  • उन्होंने 21 अप्रैल‚ 2022 को गुजरात के अहमदाबाद से अपनी यात्रा शुरू की थी।
  • जहां उन्होंने साबरमती आश्रम‚ मसवड इंडस्ट्रियल एस्टेट‚ वड़ोदरा में जेसीबी संयंत्र और गांधीनगर के जीआईएफटी सिटी में गुजरात जैव प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का दौरा किया था।
  • 22 अप्रैल‚ 2022 को राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया।
  • वे बाद में महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित करने और श्रंद्धाजलि देने के लिए राज घाट गये।
  • द्विपक्षीय वार्ता में‚ दोनों प्रधानमंत्रियों ने मई 2021 में वर्चुअल समिट में शुरू किए गए रोडमैप 2030 पर हुई प्रगति की सराहना की और द्विपक्षीय संबंधों के पूर्ण स्पेक्ट्रम में अधिक मजबूत और कार्रवाई उन्मुख सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
  • उन्होंने चल रही एफटीए वार्ताओं और संवर्धित व्यापार साझेदारी के कार्यान्वयन में प्रगति की सराहना की और अक्टूबर 2022 के अंत तक एक व्यापक और संतुलित व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने पर सहमति व्यक्त की।
  • एफटीए 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
  • दोनों नेताओं ने रक्षा और सुरक्षा सहयोग को भारत-यूके व्यापक रणनीतिक साझेदारी के एक प्रमुख तत्व के रूप में बदलने पर सहमति व्यक्त की और दोनों देशों के सशस्त्र बलों की जरूरतों को पूरा करने के लिए सह-विकास और सह-उत्पादन सहित रक्षा सहयोग के अवसरों पर चर्चा की।
  • दोनों पक्षों ने विशेष रूप से साइबर प्रशासन‚ साइबर प्रतिरोध और महत्वपूर्ण राष्ट्रीय अवसंरचना की सुरक्षा के क्षेत्रों में साइबर सुरक्षा पर सहयोग को और गहन करने के लिए एक संयुक्त वक्तव्य जारी किया।
  • वे आतंकवाद और कट्टरपंथी उग्रवाद के लगातार खतरे का मुकाबला करने में करीबी सहयोग करने पर भी सहमत हुए।
  • दोनों प्रधानमंत्रियों ने हिंद-प्रशांत‚ अफगानिस्तान‚ यूएनएससी‚ जी20 और राष्ट्रमंडल में सहयोग सहित पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।
  • भारत ने समुद्री सुरक्षा स्तंभ के तहत हिंद-प्रशांत महासागर की पहल में ब्रिटेन के शामिल होने का स्वागत किया और भारत-प्रशांत क्षेत्र में जुड़ाव बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।
  • दोनों नेताओं ने यूक्रेन-रूस के बीच जारी युद्ध पर भी चर्चा की।
  • यात्रा के दौरान भारत-यूके ग्लोबल इनोवेशन पार्टनरशिप और ग्लोबल सेंटर फॉर न्यूक्लियर एनर्जी पार्टनरशिप के कार्यान्वयन पर दो समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया गया।
  • ग्लोबल इनोवेशन पार्टनरशिप के माध्यम से‚ भारत और यूके ने तीसरे देशों को जलवायु स्मार्ट टिकाऊ नवाचारों के हस्तांतरण और समर्थन देने के लिए 75 मिलियन ब्रिटिश पाउंड तक सह-वित्त पर सहमति व्यक्त की है।
  • इस साझेदारी के तहत बनाए गए नोवेल जीआईपी फंड का लक्ष्य भारतीय नवाचारों का समर्थन करने के लिए बाजार से अतिरिक्त 100 मिलियन ब्रिटिश पाउंड जुटाने का भी होगा।
  • निम्नलिखित घोषणाएं भी की गई थीं – (1) रणनीतिक तकनीकी वार्ता – 5जी‚ एआई आदि जैसी नई और उभरती संचार प्रौद्योगिकियों पर मंत्रिस्तरीय स्तर की वार्ता (2) एकीकृत इलेक्ट्रिक प्रणोदन पर सहयोग – दोनों नौसेनाओं के बीच प्रौद्योगिकी का सह-विकास।
  • भारत की आधिकारिक यात्रा के दौरान आदान-प्रदान किए गए समझौता ज्ञापनों की सूची
  • आदान-प्रदान किए गए G2G समझौता ज्ञापन

आदान-प्रदान किए गए G2G समझौता ज्ञापन

  1. विदेश मंत्रालय‚ भारत सरकार तथा विदेश‚ राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय‚ यूके के बीच वैश्विक नवाचार साझेदारी के कार्यान्वयन पर समझौता ज्ञापन
  2. परमाणु ऊर्जा विभाग‚ भारत सरकार तथा व्यापार‚ ऊर्जा और औद्योगिक रणनीति विभाग‚ यूके के बीच परमाणु ऊर्जा साझेदारी के लिए वैश्विक केंद्र पर सहयोग पर समझौता ज्ञापन

गैर-सरकारी समझौता ज्ञापन

  1. बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी में शॉर्ट टर्म चेयर की स्थापना के लिए आईसीसीआर और बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी के बीच समझौता ज्ञापन
  2. नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय‚ भारत सरकार के तहत राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान (एनआईडब्ल्यूई) तथा ऑफशोर रिन्यूएबल एनर्जी कैटापुल्ट (ओआरईसी) के बीच अपतटीय पवन विकास के क्षेत्र में सहयोग के इरादे की संयुक्त घोषणा।
  3. विदेशी‚ राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय-ब्रिटिश उच्चायोग नई दिल्ली तथा अदानी समूह के बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर शेवनिंग/अडानी छात्रवृत्ति के सृजन पर समझौता ज्ञापन
  4. न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) और वनवेब के बीच उपग्रह प्रक्षेपण कार्यक्रम पर समझौता ज्ञापन।

लेखक –विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.mea.gov.in/press-releases-hi.htm?dtl/35222/Visit_of_the_Prime_Minister_of_the_United_Kingdom_to_India_April_2122_2022
https://www.mea.gov.in/bilateral-documents-hi.htm?dtl/35219/List_of_MoUs_exchanged_during_the_official_visit_of_Prime_Minister_of_UK_to_India