यूएस ओपन-2016

stan-wavrinka

प्रश्न-हाल ही में संपन्न हुई वर्ष 2016 की अंतिम ग्रैंड स्लैम टेनिस प्रतियोगिता यूएस ओपन के पुरुष एकल वर्ग का खिताब किस खिलाड़ी ने जीता?
(a) राफेल नडाल
(b)रोजर फेडरर
(c) नोवाक जोकोविक
(d)स्टेनिस्लास वावरिंका
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • वर्ष 2016 की अंतिम ग्रैंड स्लैम टेनिस प्रतियोगिता।
  • न्यूयॉर्क सिटी (अमेरिका) में संपन्न। (29 अगस्त से 11 सितंबर)
  • प्रतियोगिता परिणाम-
  • पुरुष एकल
    विजेता-स्टेनिस्लास वावरिंका (स्विट्जरलैंड)
    उपविजेता-नोवाक जोकोविक (सर्बिया)
  • महिला एकल
    विजेता-एंजेलिक कर्बर (जर्मनी)
    उपविजेता-केरोलिना प्लिस्कोवा (चेक गणराज्य)
  • पुरुष युगल
    विजेता-जेमी मरे (यूके) व ब्रूनो सोआरेस (ब्राजील)
    उपविजेता-पाब्लो कार्रेनो बुस्ता व गुइलेर्मो गार्सिया-लोपेज (दोनों स्पेन)
  • महिला युगल
    विजेता-बेथनी माटेक-सैंड्स (अमेरिका) व लूसी सफारोवा (चेक गणराज्य)
    उपविजेता-कैरोलीन गार्सिया व क्रिस्टिना मलादेनोविक (दोनों फ्रांस)
  • मिश्रित युगल
    विजेता-लौरा सिगेंमड (जर्मनी) व मेट पैविक (क्रोएशिया)
    उपविजेता-कोको वांडेवेघे व राजीव राम (दोनों अमेरिका)
  • स्टेनिस्लास वावरिंका का यह तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। इससे पूर्व इन्होंने वर्ष 2014 में ऑस्ट्रेलियन ओपन एवं वर्ष 2015 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था।
  • जर्मन महिला टेनिस खिलाड़ी एंजेलिक कर्बर का यह पहला यूएस ओपन एवं दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। इससे पूर्व इन्होंने वर्ष 2016 की प्रथम ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता ‘ऑस्ट्रेलियन ओपन’ का खिताब भी जीता था।
  • उल्लेखनीय है कि स्टेफी ग्राफ के बाद किसी भी जर्मन खिलाड़ी द्वारा जीता गया यह पहला यूएस ओपन का खिताब है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.usopen.org/index.html
http://www.atpworldtour.com/en/scores/current/us-open/560/results?matchType=singles
http://www.wtatennis.com/tournaments/tournamentId/840/title/us-open