यूएसएमसीए समझौता

USMCA Trade Deal

प्रश्न-दिसंबर, 2019 में अमेरिका, मैक्सिको, कनाडा ने यूएसएमसीए (USMCA) समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह समझौता न्यूयॉर्क सिटी में हस्ताक्षरित हुआ।
(b) यह नया समझौता 25 वर्ष पुराने अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौता (NAFTA) का स्थान लेगा।
(c) इस समझौते के अंतर्गत श्रम सुधार, पर्यावरण संबंधी मामलों की निगरानी आदि को कठोर बनाए जाने के प्रावधान शामिल किए गए हैं।
(d) इसमें औषधियों के सस्ते जेनेरिक संस्करणों की राह में बाधा बनने वाले प्रावधानों को दूर करने के भी उपाय किए गए हैं।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • दिसंबर, 2019 में अमेरिका, मैक्सिको, कनाडा ने मैक्सिको सिटी में यूएसएमसीए (USMCA-United States-Mexico Canada Agreement) पर हस्ताक्षर किए।
  • यह नया समझौता 25 वर्ष पुराने अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौता (NAFTA) का स्थान लेगा।
  • इस समझौते को अब अंतिम अनुमोदन हेतु संबंधित देशों की संसद में भेजा जाएगा।
  • इस समझौते के अंतर्गत श्रम सुधार, पर्यावरण संबंधी मामलों की निगरानी आदि को कठोर बनाए जाने के प्रावधान शामिल किए गए हैं।
  • इसमें औषधियों के सस्ते जेनेरिक संस्करणों की राह में बाधा बनने वाले प्रावधानों को भी दूर करने के उपाय किए गए हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.pacificcouncil.org/newsroom/usmca-trade-deal-track-take-effect-near-future
https://ustr.gov/trade-agreements/free-trade-agreements/united-states-mexico-canada-agreement
https://www.bbc.com/news/business-50733120
https://www.cnbc.com/2019/12/19/house-passes-trumps-usmca-trade-agreement.html