यूएसएमसीए को मंजूरी देने वाला मेक्सिको पहला देश बना

USMCA

प्रश्न-हाल ही में यूएसएमसीए को मंजूरी प्रदान करने वाला प्रथम देश बन गया है?
(a) मेक्सिको
(b) नीदरलैंड्स
(c) होण्डूरास
(d) चीन कौन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • जून, 2019 में मेक्सिको के सीनेट ने व्यापार पर अमेरिका- मेक्सिको-कनाडा (यूएसएमसीए) समझौते को मंजूरी देने वाला प्रथम राष्ट्र बन गया।
  • यह समझौता उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार (एनएएफटीए) समझौते का स्थान लेगा।
  • मेक्सिको ने नए मुक्त व्यापार समझौते के लिए सदन में बहुमत हासिल किया है।
  • गौरतलब है कि वर्ष 2019 की पहली तिमाही में कनाडा और चीन को पीछे छोड़ते हुए मेक्सिको ने अमेरिका का प्रथम वाणिज्यिक भागीदार बन गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.washingtonexaminer.com/news/mexico-becomes-first-country-to-approve-usmca
https://www.aljazeera.com/ajimpact/mexico-country-pass-usmca-190619202924623.html
https://www.washingtonpost.com/world/the_americas/mexico-becomes-first-country-to-ratify-usmca-north-american-trade-deal/2019/06/19/500dd8c0-92b3-11e9-956a-88c291ab5c38_story.html?utm_term=.f4eea89905b0