यूएसआईएसपीएफ (USISPF) का ग्लोबल एक्सीलेंस अवॉर्ड, 2019

Mastercard's Banga, Wipro's Premji to receive excellence awards from USISPF
प्रश्न-यूएसआईएसपीएफ का ग्लोबल एक्सीलेंस अवॉर्ड, 2019, निम्नलिखित में से किसे प्रदान किया गया है?
(a) अजीम प्रेमजी
(b) मुकेश अंबानी
(c) आदित्य बिड़ला
(d) उदय कोटक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 3 जुलाई, 2019 को यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) द्वारा विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी और मास्टर कार्ड के सीईओ और अध्यक्ष अजय बंगा को ग्लोबल एक्सीलेंस अॅवार्ड, 2019 से सम्मानित करने की घोषणा की गई।
  • यह पुरस्कार उन्हें भारत और अमेरिका के मध्य संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदान किया गया।
  • 11 जुलाई, 2019 को वाशिंगटन में होने वाली द्वितीय वार्षिक शिखर सम्मेलन में ‘यूएसआईएसपीएफ’ के चेयरमैन जारेड कुशनर द्वारा उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
  • यूएसआईएसपीएफ
  • यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम एक गैर-लाभकारी संगठन है, जिसका उद्देश्य अमेरिका-भारत के मध्य द्विपक्षीय और रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना है।
  • वर्ष 2017 में स्थापित इस संगठन के द्वारा नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए व्यापार और सरकारों के मध्य सहयोग बढ़ाना है।
  • यूएसआईएसपीएफ का मुख्यालय वाशिंगटन डीसी में है तथा कार्यालय न्यूयॉर्क, सिलिकॉन वैली, मुंबई और नई दिल्ली में स्थित हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/usispf-to-honour-mastercard-ceo-banga-wipro-chairman-premji-119070300576_1.html

https://www.usispf.org/about-us