युवा विज्ञानी कार्यक्रम (युविका), 2020 का दूसरा संस्करण

YUva VIgyani KAryakram (YUVIKA) 2020

प्रश्न-युवा विज्ञानी कार्यक्रम (युविका), 2020 के दूसरे चरण के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) युविका, 2020 के लिए आवेदन की अंतिम सीमा 20 फरवरी, 2020 तक है।
(b) यह कार्यक्रम 11 मई से 22 मई, 2020 तक संचालित होगा।
(c) इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को अंतरिक्ष तकनीक, अंतरिक्ष विज्ञान आदि के विषय में जानकारी प्रदान की जाती है।
(d) इस कार्यक्रम हेतु उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन पंजीकरण के आधार पर किया जाएगा।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 3 फरवरी, 2020 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने युवा विज्ञानी कार्यक्रम-युविका (ISRO Young Scientist Programme), 2020 (दूसरा संस्करण) के तहत पंजीकरण की शुरुआत।
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली छात्रों को अंतरिक्ष की जानकारी और उसकी तकनीक की समझ को विकसित करना है।
  • युविका, 2020 के लिए आवेदन की अंतिम समय-सीमा 24 फरवरी, 2020 तक है।
  • यह कार्यक्रम इसरो के चार केंद्रों पर अहमदाबाद, बंगलुरू, शिलांग और तिरुअनंतपुरम में स्थित गर्मी की छुट्टियों के दौरान दो सप्ताह 11 मई से 22 मई, 2020 तक संचालित होगा।
  • उल्लेखनीय है कि इसरो द्वारा युविका कार्यक्रम वर्ष 2019 में शुरू किया गया था।
  • इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को अंतरिक्ष तकनीक, अंतरिक्ष विज्ञान इत्यादि के विषय में जानकारी प्रदान की जाती है।
  • इस कार्यक्रम हेतु उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से किया जाएगा।
  • कक्षा 8वीं के प्राप्त अंक और एक्स्ट्रा कारिकुलर एक्टिविटीज में प्रदर्शन के आधार पर विद्यार्थी का चयन होगा।
  • इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिन विद्यार्थियों ने 8 वीं की परीक्षा पास करके नौंवी कक्षा में प्रवेश लिया है वह आवेदन कर सकते हैं।
  • इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु सीबीएसई, आईसीएसई और राज्य पाठ्यक्रम को मिलाकर प्रत्येक राज्य/केंद्रशासित प्रदेश से 3 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.isro.gov.in/update/22-jan-2020/young-scientist-programme-2020

https://www.businesstoday.in/latest/trends/isro-to-launch-young-scientists-programme-for-students-on-feb-3-check-eligibility-criteria-other-details/story/395311.html