युवा विज्ञानी कार्यक्रम (युविका)‚ 2024

प्रश्न – फरवरी‚ 2024 में किसके द्वारा युवा विज्ञानी कार्यक्रम (युविका)‚ 2024 की घोषणा की गई?
(a) इसरो
(b) डीआरडीओ
(c) वीएसएससी
(d) आईआईआरएस
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • इस कार्यक्रम का अन्य उद्देश्य है-स्कूल जाने वाले छात्रों के बीच विज्ञान और प्रौद्योगिकी में नवीन रुझानों के प्रति जागरूकता का सृजन करना
  • कार्यक्रम के अंतर्गत दो सप्ताह के कक्षा प्रशिक्षण‚ प्रयोगों का व्यावहारिक प्रदर्शन‚ कैनसेट‚ रोबोटिक किट‚ इसरो वैज्ञानिकों के साथ मॉडल रॉकेटरी बातचीत और क्षेत्र के दौरे की परिकल्पना की गई है
  • उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम का आयोजन भारत के प्रत्येक राज्य और केंद्रशासित प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए क्रमश: 111, 153 और 337 छात्रों की भागीदारी के साथ वर्ष 2019, 2022 और 2023 में सफलतापूर्वक किया गया था।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2006766