यरूशलम

प्रश्न-हाल ही में किस देश ने मई के अंत तक इस्राइल के तेल अवीव में स्थित अपने दूतावास को यरूशलम स्थानांतरित करने का निर्णय किया है?
(a) भारत
(b) स्वीडन
(c) पराग्वे
(d) नॉर्वे
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 7 मई, 2018 को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इमैनुएल नहशोन के अनुसार मई के अंत में पराग्वे इस्राइल के तेलअबीव में स्थित अपने दूतावास को यरूशलम स्थानांतरित करेगा।
  • यरूशलम में अपना दूतावास स्थानांतरित करने वाला पराग्वे विश्व का तीसरा देश है।
  • इससे पूर्व अमेरिका और ग्वाटेमाला अपना दूतावास यरूशलम स्थानांतरित करने की घोषणा कर चुके हैं।
  • अमेरिका अपना दूतावास 14 मई, 2018 को यरूशलम में स्थानांतरित करेगा और इसके दो दिन बाद ग्वाटेमाला भी यहां अपने दूतावास को स्थानांतरित करेगा।
  • वर्ष 2002 में इस्राइल ने अपने बजट विचारों के कारण पराग्वे के असंसियन में स्थित अपना दूतावास बंद कर दिया जिसके परिणामस्वरूप पराग्वे ने भी तेलअबीब में स्थित अपना दूतावास बंद कर दिया था।
  • पराग्वे ने वर्ष 2014 में अपना दूतावास कार्यालय इस्राइल में पुनः खोला और इस्राइल ने पराग्वे में स्थित अपना दूतावास वर्ष 2015 में पुनः खोला।

संबंधित लिंक
https://www.timesofisrael.com/czech-pm-says-country-will-open-honorary-consulate-not-embassy-in-jerusalem/