मौद्रिक नीति वक्तव्य- 2022-23

प्रश्न-8 अप्रैल‚ 2022 को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में मौद्रिक नीति समिति ने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली मौद्रिक नीति वक्तव्य जारी किया। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) इसमें नीतिगत रेपो दर को 4 प्रतिशत के स्तर पर यथावत रखा गया है।
(ii) वित्त वर्ष 2022-23 के लिए जीडीपी वृद्धि दर अनुमान को 7.2 प्रतिशत अनुमानित किया गया।
(iii) मुद्रास्फीति पूर्वानुमान को 4.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.7 प्रतिशत किया गया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही हैं/है?
(a) केवल (i) एवं (iii)
(b) केवल (i) एवं (ii)
(c) केवल (ii) एवं (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य

  • 8 अप्रैल‚ 2022 को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में मौद्रिक नीति समिति ने वित्त वर्ष-2022-23 की पहली मौद्रिक नीति वक्तव्य जारी किया।
  • इस मौद्रिक नीति में रेपो दर तथा फिक्स्ड रिवर्स रेपो दर में कोई परिवर्तन नहीं किया गया।
  • इसे क्रमश: 4 प्रतिशत एवं 3.35 प्रतिशत पर यथावत रखा गया है।
  • जबकि सीमांत स्थायी सुविधा दर (MSF) तथा बैंक दर 4.25 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा गया है।
  • अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के सांविधिक चलनिधि अनुपात (SLR) 18 प्रतिशत पर यथावत है।
  • अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के नगद आरक्षित अनुपात (CRR) को 4 प्रतिशत पर यथावत रखा गया है।
  • रिजर्व बैंक द्वारा वित्त वर्ष 2022-23 के लिए जीडीपी वृद्धि दर को 7.2 प्रतिशत पर अनुमानित किया गया।
  • मुद्रास्फीति पूर्वानुमान को 4.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.7 प्रतिशत किया गया।
  • आरबीआई द्वारा लिए गए अन्य प्रमुख निर्णय-
  • (i) यूपीआई के जरिए कार्ड रहित नकदी निकासी की सुविधा का दायरा सभी बैंकों एवं एटीएम नेटवर्क तक बढ़ाया जाएगा।
  • युक्तिसंगत आवासीय ऋण मानकों को 31 मार्च‚ 2023 तक बढ़ाया गया।
  • आरबीआई जलवायु जोखिम एवं टिकाऊ वित्त पर परामर्श-पत्र लेकर आएगा।
  • आरबीआई अपनी निगरानी वाली इकाइयों में उपभोक्ता सेवा संबंधी मानकों की समीक्षा के लिए एक समिति बनाएगा।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक-

https://www.rbi.org.in/Scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=53601

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1814774