मौजूदा मेडिकल कॉलेजों के साथ सह-अवस्थिति 157 नए नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना को मंजूरी

प्रश्न – 26 फरवरी‚ 2023 को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने वर्ष 2014 से स्थापित मौजूदा मेडिकल कॉलेजों के साथ सह-अवस्थिति में 157 नए नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना को मंजूरी प्रदान की। इन नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना हेतु कुल वित्तीय लागत कितनी होगी?
(a) 1250 करोड़ रुपये
(b) 1375 करोड़ रुपये
(c) 1425 करोड़ रुपये
(d) 1570 करोड़ रुपये
उत्तर – (d)

  • सरकार की योजना अगले दो वर्षों में इस परियोजना को पूरा करने की है‚ जिसके लिए योजना तथा निष्पादन के प्रत्येक चरण के साथ विस्तृत समय-सीमा निर्धारित की गई है।
  • मौजूदा मेडिकल कॉलेजों के साथ इन नर्सिंग कॉलेजों की सह-अवस्थिति से मौजूदा अवसंरचना‚ कौशल प्रयोगशालाओं‚ नैदानिक सुविधाओं और संकाय का अधिकतम उपयोग किया जा सकेगा।
  • उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) कौशल विकास और विदेशी पदों पर योग्य नर्सों की नियुक्ति के लिए प्रमुख अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय एजेंसियों के साथ सहयोग करता है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://newsonair.gov.in/Main-News-Details.aspx?id=459960