मोहम्मद हफीज

Pakistan’s Hafeez to retire after Twenty20 World Cup
प्रश्न-17 जनवरी, 2020 को पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टी-20 विश्वकप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से कितने टेस्ट मैच खेले हैं?
(a) 40
(b) 45
(c) 50
(d) 55
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 17 जनवरी, 2020 को पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की।
  • वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्वकप खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।
  • मोहम्मद हफीज ने अगस्त, 2003 में कराची में बांग्लादेश के विरुद्ध टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था।
  • वनडे में उन्होंने अप्रैल, 2003 में शारजाह में जिम्बाब्वे के विरुद्ध पदार्पण किया था।
  • उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से 55 टेस्ट, 218 वनडे और 89 टी-20 मैच खेले हैं।
  • 55 टेस्ट मैचों में उन्होंने 3652 रन बनाए और 53 विकेट हासिल किए हैं।
  • 218 वनडे में हफीज ने 6614 रन बनाए हैं और 139 विकेट हासिल किए हैं।
  • अभी तक 89 टी-20 मैचों में उन्होंने 54 विकेट हासिल किए हैं और 1908 रन बनाए है।
  • उन्होंने कुल टेस्ट क्रिकेट में 10 शतक और वनडे में 11 शतक बनाए हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.espncricinfo.com/story/_/id/28500742/not-surprise-mohammad-hafeez-t20i-recall

https://www.indiatoday.in/sports/cricket/story/mohammad-hafeez-international-retirement-pakistan-cricket-t20-world-cup-1637845-2020-01-17