मोबिक्विक पर यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस लांच

MobiKwik partners with ICICI Bank to let users fill wallets through UPI

प्रश्न-मोबिक्विक क्या है?
(a) बैंक
(b) वॉलेट
(c) बहुराष्ट्रीय कंपनी
(d) सूचना प्रदाता
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 अक्टूबर, 2016 को भारत के सबसे बड़े भुगतान नेटवर्क मोबिक्विक ने अपने प्लेटफार्म पर यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस के लांच की घोषणा की।
  • अब मोबिक्विक के उपयोगकर्त्ता यूपीआई का उपयोग करके ई-कैश के साथ अपने वॉलेट को लोड कर सकते हैं।
  • इसकी मदद से ग्राहकों की सहायता करने हेतु मोबिक्विक ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ साझेदारी की है।
  • उल्लेखनीय है कि यह कंपनी पहले से ही वॉलेट लोडिंग के लिए नेटबैंकिंग, क्रेडिट और डेबिटकार्ड एवं एक्सक्लूसिव कैश पिक-अप एवं कैश डिपॉजिट सेवाओं के विकल्प पेश कर रही है।
  • उपयोगकर्त्ता इस अतिरिक्त विकल्प के साथ पूरे देश में 1,00,000 ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मर्चेंट्स पर अपने मोबिक्विक ई-कैश का प्रयोग कर सकता है।
  • यूपीआई, आईएमपीएस मोबाइल भुगतान प्रणाली पर आधारित अतिरिक्त पहल है जिसके माध्यम से उपभोक्ता एक ही पहचान एवं पासवर्ड का उपयोग कर विभिन्न बैंकों से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • ध्यातव्य है कि मोबिक्विक भारत का एकमात्र वॉलेट है, जिसके पास कैश पिक-अप की सुविधा है।
  • इसके माध्यम से उपयोगकर्त्ता भारत के बड़े शहरों में 25 मिनट के अंदर अपनी लोकेशन से ई-कैश के साथ अपने मोबिक्विक वॉलेट को लोड कर सकते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://economictimes.indiatimes.com/small-biz/money/mobikwik-partners-with-icici-bank-to-let-users-fill-wallets-through-upi/articleshow/54810886.cms
http://indianexpress.com/article/technology/social/mobikwik-launches-unified-payments-interface-on-its-app-3085455/
http://www.business-standard.com/article/news-ani/mobikwik-launches-unified-payments-interface-upi-on-its-platform-116101200751_1.html
http://www.aninews.in/newsdetail-Mw/MjgzMjAw/mobikwik-launches-unified-payments-interface-upi-on-its-platform.html