मोबाइल ऐप ‘मनी’

RBI launches ‘MANI’ app to help visually challenged to identify denomination of notes

प्रश्न-1 जनवरी, 2020 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने दृष्टिबाधित लोगों की सहायता के लिए मोबाइल ऐप ‘मनी’ लांच किया। इस ऐप के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ने मनी ऐप को नई दिल्ली में लांच किया।
(b) इस ऐप के माध्यम से दृष्टिबाधित लोग नोटों की पहचान कर सकते हैं।
(c) यह ऐप बिना इंटरनेट के भी काम करेगा।
(d) यह ऐप नोट को पहचानकर हिंदी और अंग्रेजी में बोलकर जानकारी प्रदान करेगा।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1 जनवरी, 2020 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने दृष्टिबाधित लोगों की सहायता के लिए मोबाइल ऐप ‘मनी’ (MANI-Mobile Aided Note Identifier) मुंबई में लांच किया।
  • मनी ऐप एन्ड्रायड और आईओएस दोनों संचालन प्रणालियों पर उपलब्ध होगा।
  • इस ऐप के माध्यम से दृष्टिबाधित लोग नोटों की पहचान कर सकते हैं।
  • यह ऐप बिना इंटरनेट के भी काम करेगा।
  • इस ऐप के माध्यम से उपयोगकर्त्ता कैमरे का उपयोग करके नोटों को स्कैन कर सकते हैं।
  • यह ऐप नोट को पहचानकर हिंदी और अंग्रेजी में बोलकर जानकारी प्रदान करेगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.rbi.org.in/Scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=49022
https://www.financialexpress.com/industry/technology/rbi-launches-mani-app-to-help-visually-challenged-identify-currency-notes-how-to-download-it/1810477/ https://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/rbi-launches-mani-app-for-visually-challenged-to-identify-currency-notes/articleshow/73060020.cms
https://www.hindustantimes.com/business-news/rbi-launches-mani-app-to-help-visually-challenged-to-identify-denomination-of-notes/story-F0tZJDxCHtqlohVGSPGp4H.html