मॉस्को एक्सचेंज के साथ समझौता

BSE, India INX Collaborates with Moscow Exchange

प्रश्न-3 अप्रैल, 2019 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और किस भारतीय एक्सचेंज ने मॉस्को एक्सचेंज (एमओईएक्स) के साथ एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
(a) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
(b) इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज
(c) कोलकाता स्टॉक एक्सचेंज
(d) बंगलुरू स्टॉक एक्सचेंज
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 अप्रैल, 2019 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज (इंडिया आईएनएक्स) ने मॉस्को एक्सचेंज (एमओईएक्स) के साथ एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
  • इस समझौते का उद्देश्य पूंजी निर्माण मंच की अनुमति प्रदान करने के अलावा दोनों देशों में निवेशक समुदाय और कंपनियों को जोड़ना है।
  • बीएसई और इंडिया आईएनएक्स पहले भारतीय एक्सचेंज हैं, जिसने एमओईएक्स के साथ समझौता किया है।
  • इस समझौते से विनिमय कंपनियों के बाजार गतिविधियों को समझने में मदद मिलेगी।
  • ये विनिमय कंपनियां व्युत्पन्न उत्पादों, एक्सचेंज ट्रेडस फंड, दोहरी लिस्टिंग और निश्चित आय उत्पाद सहयोग के क्रॉस-लिस्टिंग के क्षेत्र में आगे सहयोग की संभावनाओं का पता लगाने के लिए संयुक्त रूप से शोध करेंगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-ani/bse-india-inx-become-first-indian-exchanges-to-sign-mou-with-moscow-exchange-119040500335_1.html

https://www.aninews.in/news/business/bse-india-inx-become-first-indian-exchanges-to-sign-mou-with-moscow-exchange20190405120100/

https://www.outlookindia.com/outlookmoney/personal-finance-news/bse-india-inx-collaborates-with-moscow-exchange-2920