मॉरीशस : भारत में सबसे बड़ा एफडीआई निवेशकर्ता

प्रश्न-भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2017-18 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के मामलें में सबसे बड़ा निवेशकर्ता देश है-
(a) सिंगापुर
(b) अमेरिका
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) मॉरीशस
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2017-18 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के मामले में सबसे बड़ा निवेशकर्ता देश मॉरीशस है।
  • भारत में एफडीआई के माध्यम से निवेश करने वाले तीन प्रमुख देश मॉरीशस 13.41 बिलियन डॉलर, सिंगापुर 9.27 बिलियन डॉलर और नीदरलैंड्स 2.67 बिलियन डॉलर हैं।
  • गौरतलब है कि भारत ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में 37.36 बिलियन डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हासिल किया, जो पिछले वित्तीय वर्ष 2016-17 के 36.31 बिलियन डॉलर के मुकाबले थोड़ा-सा अधिक है।
  • वित्तीय वर्ष 2017-18 के कुल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के आधे से अधिक (50 प्रतिशत से ऊपर) का निवेश संचार सेवा, खुदरा एवं थोक व्यापार और वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में हुआ।

लेखक – धीरेंद्र त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://www.financialexpress.com/economy/mauritius-tops-indias-fdi-charts-again-in-fy18/1300075/
https://www.thehindu.com/business/Economy/mauritius-tops-indias-fdi-charts-again/article24849669.ece