मैन बुकर पुरस्कार, 2018

Anna Burns wins Man Booker prize for ‘incredibly original’ Milkman

प्रश्न-वर्ष 2018 का प्रतिष्ठित मैन बुकर पुरस्कार किसे प्रदान किए जाने की घोषणा की गई।
(a) मार्लन जेम्स
(b) पॉल बीटी
(c) एना बर्न्स
(d) जॉर्ज सॉन्डर्स
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 16 अक्टूबर, 2018 को उत्तरी आयरलैंड की लेखिका एना बर्न्स (Anna Burns) के उपन्यास ‘मिल्कमैन (Milkman) को वर्ष 2018 का प्रतिष्ठित मैन बुकर पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की गई।
  • वह उत्तरी आयरलैंड की पहली लेखिका हैं जिन्हें इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया।
  • एना बर्न्स मैन बुकर पुरस्कार के 49 वर्ष के इतिहास में यह पुरस्कार पाने वाले 17वीं महिला हैं।
  • ध्यातव्य है 1970 में, बर्निस रुबेन्स ‘द इलेक्टेड मेम्बर’ के लिए मैन बुकर पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला बनी।
  • ‘मिल्कमैन’ उपन्यास में उत्तरी आयरलैंड में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच एक युवती और एक शादीशुदा व्यक्ति की प्रेम कहानी है।
  • एना बर्न्स की अन्य प्रमुख उपन्यासों में ‘लिटिल कंस्ट्रक्शंस’ और ‘मोस्टली हीरोज’ शामिल है।
  • ध्यातव्य है कि प्रथम बार मैन बुकर पुरस्कार वर्ष 1969 में प्रदान किए गए थे।
  • जबकि वर्ष 2017 का यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रसिद्ध अमेरिकी लेखक जार्ज सांडर्स के उपन्यास-लिंकन इन द बार्डो’ को प्रदान किया गया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://www.un.org/development/desa/socialperspectiveondevelopment/international-day-for-the-eradication-of-poverty-homepage/2018-2.html
http://www.un.org/en/events/povertyday/