मैन बुकर पुरस्कार-2016

man-booker-prize-2016

प्रश्न-वर्ष 2016 का प्रतिष्ठित मैन बुकर पुरस्कार किस लेखक को प्रदान किया गया?
(a) मैडेलीन थीन
(b) ग्रीम मैक्री बर्नेट
(c) पॉल बीटी
(d) डेबोराह लेवी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 25 अक्टूबर, 2016 को गिल्डहॉल, लंदन में 54 वर्षीय अमेरिकी लेखक पॉल बीटी को उनकी कृति ‘द सेलऑउट’ के लिए मैन बुकर पुरस्कार-2016 से पुरस्कृत किया गया।
  • वह यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले अमेरिकी लेखक हैं।
  • एचआरएच द डचेज ऑफ कार्नवाल कैमिला ने पॉल बीटी को पुरस्कार प्रदान किया।
  • पुरस्कृत पुस्तक का प्रकाशन वन वर्ल्ड प्रकाशन ने किया है। पूर्व में इस प्रकाशन द्वारा प्रकाशित-‘ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ सेवन किलिंग्स’ को वर्ष 2015 में मैन बुकर पुरस्कार प्राप्त हुआ था।
  • यह पुस्तक समकालीन अमेरिकी समाज के नस्लीय संबंधों पर एक व्यंग है।
  • इस पुस्तक में एक अफ्रीकी-अमेरिकी व्यक्ति ‘बोनबोन’ की कहानी का वर्णन किया गया है।
  • विजेता उपन्यास के अतिरिक्त पॉल बीटी ने पूर्व में स्लमबरलैंड, टफ और द व्हाइट बॉय शफल नामक तीन उपन्यास लिखे हैं।
  • ध्यातव्य है कि प्रथम बार मैन बुकर पुरस्कार वर्ष 1969 में प्रदान किये गये थे।
  • इस पुरस्कार स्वरूप पॉल बीटी को 50,000 पाउंड की पुरस्कार राशि, एक स्मृति चिन्ह (Trophy) तथा उनकी पुस्तक ‘द सेलआउट’ का सजिल्द संस्करण एवं 2500 पाउंड की अतिरिक्त धनराशि इस पुस्तक के पुरस्कार हेतु अल्प सूचीबद्ध होने के लिये प्रदान किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि इस वर्ष पुरस्कार के लिए 6 पुस्तकों को पुरस्कार हेतु अल्प सूचीबद्ध किया गया था जो कि निम्न हैं-
    1. द सेलऑउट-पॉल बीटी (अमेरिका)
    2. हॉट मिल्क-डेबोराह लेवी (ब्रिटेन)
    3. हिज ब्लडी प्रोजेक्ट-ग्रीम मैक्री बर्नेट (ब्रिटेन)
    4. इलीन-ओटेस्सा मोस्फेग (अमेरिका)
    5. आल दैट मैन इज-डेविड सजाले (ब्रिटेन- कनाडा)
    6. डु नाट से वी हैव नथिंग-मैडलीन थीन (कनाडा)
  • इस पुरस्कार का उद्देश्य अच्छे साहित्यिक उपन्यास (Fiction) के लिये अधिकतम संभव पाठकों को प्रोत्साहित करना है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://themanbookerprize.com/news/sellout-wins-2016-man-booker-prize
http://themanbookerprize.com/fiction
http://themanbookerprize.com/books/sellout-by-paul-beatty