मैन बुकर इंटरनेशनल प्राइज-2019

Omani Author Jokha Alharthi

प्रश्न-21 मई, 2019 को किसे वर्ष 2019 के प्रतिष्ठित मैन बुकर इंटरनेशनल प्राइज से सम्मानित किया गया?
(a) जोखा अल्हार्थी
(b) ओल्गा टोकरजुक
(c) बिटैनी हग्स
(d) एना बर्न्स
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 21 मई, 2019 को लंदन स्थित मैन बुकर फाउंडेशन द्वारा ओमान की लेखिका जोखा अल्हार्थी (Jokha Alharthi) को वर्ष 2019 के प्रतिष्ठित मैन बुकर इंटरनेशनल प्राइज (Man Booker Internationl Prize) से सम्मानित किया गया।
  • उन्हें यह पुरस्कार उनकी पुस्तक सेलेस्टियल बॉडीज (Gelestial Bodies) के लिए प्रदान किया गया है।
  • यह कहानी तीन बहनों और एक मरुस्थली देश की है जो दासता के अपने इतिहास से उबर कर जटिल आधुनिक विश्व के साथ तालमेल करने की जद्दोजहद करती है।
  • वह यह पुरस्कार पाने वाली पहली अरबी भाषा की लेखिका हैं और ओमान की पहली महिला लेखिका हैं जिनकी पुस्तक का अंग्रेजी में अनुवाद किया गया है।
  • वह पुरस्कार में मिली 50,000 पाउंड (64 हजार यूएस डॉलर) की राशि को ब्रिटेन की अनुवादक मैरीलिन बूथ के साथ साझा करेंगी।
  • उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार वर्ष 2005 में मैन ग्रुप द्वारा स्थापित किया गया था और यह पुरस्कार ‘मैन बुकर प्राइज’ का पूरक है।
  • वर्ष 2018 का यह पुरस्कार पोलैंड की लेखिका ओल्गा टोकाजुक को उनके उपन्यास ‘फ्लाइट्स’ के लिए दिया गया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://thewire.in/books/omani-author-jokha-alharthi-man-booker-international-prize
https://www.nytimes.com/2019/05/21/books/jokha-alharthi-celestial-bodies-man-booker-international-prize.html

One thought on “मैन बुकर इंटरनेशनल प्राइज-2019”

Comments are closed.