मैच फिक्सिंग को अपराध घोषितकर्ता पहला दक्षिण एशियाई देश

प्रश्न-नवंबर, 2019 में मैच फिक्सिंग को अपराध घोषित करने वाला पहला दक्षिण एशियाई देश कौन है?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) श्रीलंका
(d) बांग्लादेश
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • नवंबर, 2019 में श्रीलंका की संसद द्वारा ‘खेल से संबंधित अपराधों की रोकथाम’ (Prevention of Offence Related to Sports) नामक विधेयक पारित किया गया।
  • इसी के साथ श्रीलंका मैच फिक्सिंग को अपराध घोषित करने वाला पहला दक्षिण एशियाई देश बन गया है।
  • इस नए कानून के अनुसार यदि कोई खिलाड़ी खेल में भ्रष्टाचार से संबंधित अपराध का दोषी पाया जाता है तो उसे 10 वर्ष तक की जेल तथा जुर्माना दोनों हो सकता है।
  • इस विधेयक को तैयार करने की प्रक्रिया के दौरान श्रीलंका के खेल मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (ACU) के साथ मिलकर काम किया।
  • इस कानून के तहत खिलाड़ी के साथ ही मैच फिक्सिंग में शामिल व्यक्ति को भी सजा देने का प्रावधान किया गया है।
  • अक्टूबर, 2019 में बांग्लादेश के क्रिकेटर (ऑल-राउंडर) शाकिब अल हसन पर आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई को संदिग्ध मैच फिक्सिंग की रिपोर्ट नहीं देने के कारण 2 वर्ष का प्रतिबंध आईसीसी ने लगाया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/sports/cricket/story/sri-lanka-becomes-first-south-asian-nation-to-criminalise-offences-related-to-match-fixing-1618090-2019-11-12

https://www.hindustantimes.com/cricket/match-fixing-now-a-criminal-offence-in-sri-lanka/story-V1CZSx8eRBUhyxoHueXGdK.html