मेट्रो रेल प्रणाली में मानकीकरण और स्वदेशीकरण के लिए समिति का गठन

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने मेट्रो रेल प्रणाली में मानकीकरण और स्वदेशीकरण के लिए किसकी अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया?
(a) एच.एस. आनंद
(b) अश्विनी लोहानी
(c) डॉ.ई. श्रीधरन
(d) वी.के. सिन्हा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 26 जून, 2018 को केंद्र सरकार ने मेट्रो रेल में मानकीकरण और स्वदेशीकरण के लिए डॉ.ई. श्रीधरन की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया।
  • इस समिति के सदस्य के रूप में निम्न व्यक्ति शामिल हैं-
    (i) एच.एस. आनंद (रॉलिंग स्टॉक के लिए) पूर्व निदेशक, रॉलिंग स्टॉक, डीएमआरसी
    (ii) समीर लोहानी (रॉलिंग स्टॉक के लिए) कार्यकारी निदेशक, (कैरेज) आरडीएसओ, भारतीय रेल
    (iii) डी.के. सिन्हा (सिग्नल के लिए) निदेशक संचालन कोच्चि मेट्रो रेल
    (iv) जितेंद्र त्यागी (सिविल इंजीनियरिंग के लिए) एमडी, देहरादून मेट्रो, उत्तराखंड
    (v) विपुल कुमार (ट्रैक और सिविल स्ट्रक्चर) कार्यकारी निदेशक, ट्रैक आधुनिकीकरण, रेलवे बोर्ड
    (vi) प्रशांत राव (स्वचालित किराया संग्रह प्रणाली) निदेशक प्रणाली, अहमदाबाद मेट्रो
    (vii) अनूप गुप्ता (ट्रैक्शन, बिजली सप्लाई, वेंटिलेशन) निदेशक इलेक्ट्रिकल, डीएमआरसी
    (viii) मुवंफ्रुद कुमार सिन्हा (सदस्य सचिव) ओएसडी (यूटी) तथा पदेन संयुक्त सचिव, आवास और शहरी कार्य मंत्रालय
  • यह समिति तीन माह में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1536600
http://netindian.in/news/2018/06/27/00048755/e-sreedharan-head-committee-standardization-indigenization-metro-rail-syste