मुख्यमंत्री स्कूटी योजना का शुभारंभ

CM launches ‘Scooty for Girls’ scheme

प्रश्न-9 सितंबर, 2016 को किस राज्य द्वारा मुख्यमंत्री स्कूटी योजना का शुभारंभ किया गया?
(a) राजस्थान
(b) उत्तर प्रदेश
(c) जम्मू-कश्मीर
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 9 सितंबर, 2016 को जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती द्वारा मुख्यमंत्री स्कूटी योजना का शुभारंभ किया गया।
  • इस योजना का उद्देश्य राज्य में उच्च शिक्षा के कॉलेजों में लड़कियों को जाने के लिए प्रोत्साहित करना है।
  • इस अवसर पर दो स्थानों पर 150 स्कूटी (कुल 300) वितरित की गयीं।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु 65 प्रतिशत अंक और परिवार की वार्षिक आय चार लाख रुपये तक होना आवश्यक है।
  • उल्लेखनीय है कि कॉलेज की लड़कियों को स्कूटी की खरीद पर 50 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://twitter.com/jkpdp/status/774294273743327234
https://kashmirobserver.net/2016/local-news/cm-launches-scooty-girls-scheme-10131
http://www.dnaindia.com/india/report-watch-mehbooba-mufti-launches-scooty-for-college-girls-scheme-in-jammu-2253519
http://www.business-standard.com/article/current-affairs/mehbooba-mufti-launches-scooty-for-college-girls-scheme-in-jammu-116090900557_1.html