मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना और मुख्यमंत्री ग्रीन हाउस जीर्णोद्धार योजना

प्रश्न-हिमाचल प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री ग्रीन हाउस जीर्णोद्धार योजनांतर्गत किसानों को पॉलीहाउसों की क्षतिग्रस्त पॉली सीट को बदलने हेतु कितने प्रतिशत अनुदान प्रदान करेगी?
(a) 50 प्रतिशत
(b) 65 प्रतिशत
(c) 70 प्रतिशत
(d) 75 प्रतिशत
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 24 जुलाई, 2018 को संपन्न हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश के किसानों को राहत प्रदान करने हेतु ‘मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना’ और ‘मुख्यमंत्री ग्रीन हाउस जीर्णोद्धार योजना’ के कार्यान्वयन हेतु मंजूरी प्रदान की गई।
  • मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजनांतर्गत तीन या इससे अधिक किसानों के समूह को 85 प्रतिशत अनुदान तथा जंगली जानवरों से फसल के बचाव हेतु खेतों में सौर फेंसिंग बाड़ की स्थापना हेतु किसानों को 80 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री ग्रीन हाउस जीर्णोद्धार योजनान्तर्गत किसानों को पॉलीहाउसों की क्षतिग्रस्त पॉली सीटों को बदलने के लिए 70 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जाएगा।
  • पूर्व में 50 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जाता था।

संबंधित लिंक…
http://himachalpr.gov.in/OneNews.aspx?Language=2&ID=12613
https://hindi.news18.com/news/himachal-pradesh/shimla-himachal-cabinet-meeting-decision-3-1458569.html