मुख्यमंत्री किसान आय बढ़ोत्तरी सौर योजना

प्रश्न-हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री किसान आय बढ़ोत्तरी सौर योजना शुरू करने की घोषणा की। इस योजना के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) दिल्ली मंत्रिमंडल ने इस येाजना को 24 जुलाई, 2018 को मंजूरी प्रदान की।
(b) इसका उद्देश्य किसानों की आय में तीन से पांच गुना की वृद्धि करना है।
(c) सौर पैनलों को स्थापित करने की न्यूनतम ऊंचाई 4.5 मीटर होगी।
(d) निजी कंपनियों द्वारा कृषि भूमि पर स्थापित किए गए सौर पैनल से दिल्ली सरकार के विभाग भी 4 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदेंगे।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 24 जुलाई, 2018 को दिल्ली मंत्रिमंडल द्वारा मुख्यमंत्री किसान आय बढ़ोत्तरी सोलर योजना को मंजूरी प्रदान की गई।
  • योजनान्तर्गत राष्ट्रीय राजधानी में किसान अतिरिक्त आय हेतु सौर पैनल की स्थापना हेतु अपनी कृषि भूमि का हिस्सा प्रदान कर सकते हैं।
  • अनुमोदित योजना के अनुसार कृषि भूमि के अधिकतम एक तिहाई सतह क्षेत्र का उपयोग सौर पैनलों की स्थापना हेतु किया जा सकता है, जिससे कृषि गतिविधि प्रभावित न हो।
  • इस योजना का उद्देश्य किसानों की आय में तीन से पांच गुना की वृद्धि करना है।
  • किसानों की मौजूदा अनुमानित वार्षिक आय प्रति वर्ष 20,000-30,000 रुपये प्रति एकड़ है।
  • सौर पैनलों को स्थापित करने की न्यूनतम ऊंचाई 3.5 मीटर होगी।
  • किसान को इस योजना में कोई निवेश नहीं करना है।
  • निजी कंपनियों द्वारा कृषि भूमि पर स्थापित किए गए सौर पैनल से दिल्ली सरकार के विभाग भी बिजली खरीदेंगे।
  • दिल्ली सरकार के विभागों द्वारा सौर पैनल स्थापित करने वाली निजी कंपनी से बिजली 4 रुपये प्रति यूनिट की दर से खरीदी जाएंगी, जिससे सालाना 400-500 करोड़ रुपये की बचत होगी।
  • वर्तमान में विभाग 9 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदते हैं।

संबंधित लिंक…
https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/delhi/power-road-and-water-delhi/cm-announces-solar-energy-scheme-aimed-at-raising-farmers-income-by-3-5-times/articleshow/65120609.cms