मुक्केबाजी के लिए तदर्थ (Ad-hoc) समिति का गठन

प्रश्न-हाल ही में, मुक्केबाजी के लिए तदर्थ समिति का गठन किसकी अध्यक्षता में किया गया?

(a)किशन नारसी
(b) जय कोवली
(c)मनीषा मल्होत्रा
(d) इंजेती श्री निवास
उत्तर(a)
संबंधित तथ्य

  • 16 जून, 2015 को अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (AIBA) ने भारत में मुक्केबाजी के आयोजन, संचालन एवं प्रबंधन हेतु 5 सदस्यीय तदर्थ समिति (Ad-hoc Committee) का गठन किया।
  • एआईबीए ने तदर्थ समिति का अध्यक्ष किशन नारसी को नियुक्त किया।
  • अन्य सदस्यों में बाक्सिंग इंडिया के जनरल सेक्रेटरी के निवर्तमान महासचिव जय कोवली, पूर्व टेनिस खिलाड़ी मनीषा मल्होत्रा और साई (SAI) के महानिदेशक इंजेती श्रीनिवास को शामिल किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि पांचवां सदस्य राष्ट्रीय कोच होगा, जिनकी नियुक्ति एआईबीए के अनुमोदन (Approval) के बाद की जायेगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/sport/other-sports/international-boxing-association-aiba-forms-adhoc-panel-for-india/article7323170.ece
http://www.rediff.com/sports/report/aiba-forms-ad-hoc-committee-to-manage-indian-boxing/20150617.htm
http://www.telegraphindia.com/1150617/jsp/sports/story_26169.jsp#.VZO29FKJ3IU