मिशन परिवार विकास

Mission Parivar Vikas

प्रश्न-हाल ही में उत्तर प्रदेश में भारत सरकार की योजना ‘मिशन परिवार विकास’ कितने जनपदों में शुरू की गई है?
(a) 45
(b) 52
(c) 57
(d) 75
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 जुलाई, 2017 (विश्व जनसंख्या दिवस) को उत्तर प्रदेश की परिवार कल्याणमंत्री रीता बहुगुणा जोशी एवं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह द्वारा संयुक्त रूप से अवंती बाई चिकित्सालय, बलरामपुर में अधिक प्रजनन दर वाले 57 जिलों में भारत सरकार की योजना ‘मिशन परिवार विकास’ का शुभारंभ किया गया।
  • प्रदेश के ऐसे जिलों (57 जिले) जिसमें सकल प्रजनन दर 3 या इससे अधिक है में यह योजना 11 जुलाई, 2017 से लागू होगी।
  • इस अवसर पर दोनों मंत्रियों ने संयुक्त रूप से से मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के तहत नवविवाहितों को शगुन के रूप में उपलब्ध कराई जाने वाली किट ‘नई पहल’ का दस नवविवाहित जोड़ों में वितरण कर शुभारंभ किया।
  • चयनित 57 जनपदों में परिवार कल्याण से संबंधित संदेशों के प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता वाहन ‘सारथी’ को रवाना किया गया।
  • इस अवसर पर परिवार में शीघ्र वृद्धि की इच्छा न रखने वाली महिलाओं को ‘अंतरा’ (गर्भ निरोधक इंजेक्शन) तथा हार्मोन रहित सेन्ट्रोकोमान गोली ‘छाया’ प्रदान कर परिवार कल्याण कार्यक्रमों की ग्राह्यता बढ़ाने की भी शुरूआत की गयी।
  • लखनऊ में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई और ‘जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा’ का शुभारंभ किया।

संबंधित लिंक
http://www.unitednews.in/5965
http://www.patrika.com/news/lucknow/mission-faimily-development-plan-in-57-districts-of-uttar-pradesh-1620747/
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=426