मिशन अटल जॉइन्ट एक्सपेडिशन ऑफ यूटीडीबी एंड निम

Mission Atal expedition flagged off

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने मिशन अटल जॉइन्ट एक्सपेडिशन ऑफ यूटीडीबी एंड निम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया?
(a) उत्तराखंड
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) असम
(d) हरियाणा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 4 अक्टूबर, 2018 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मिशन अटल जॉइन्ट एक्सपेडिशन ऑफ यूटीडीबी एंड निम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • यह मिशन उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद और निम (नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंट नियरिंग) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।




  • इस मिशन के तहत उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद और निम की संयुक्त टीमें गंगोत्री ग्लेशियर स्थित 6557 मीटर और 6566 मीटर की अनाम चोटियों को 25-30 दिन के अंदर फतह करेंगी।
  • उक्त दोनों अनाम चोटियों का नामकरण भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर अटल-1 और अटल-2 रखा जाएगा।




  • इन चोटियों को अभी तक किसी पर्वतारोही द्वारा फतह नहीं किया गया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.tribuneindia.com/news/himachal/mission-atal-expedition-flagged-off/663202.html
https://timesofindia.indiatimes.com/city/dehradun/cm-flags-off-expedition-to-gangotri-peaks/articleshow/66076712.cms