मालदीव में 5 इकोटूरिज्म जोन का विकास

प्रश्न-अगस्त, 2020 में भारत ने 5 इकोटूरिज्म जोन के लिए किस देश के साथ समझौता किया?
(a) मालदीव
(b) श्रीलंका
(c) सेशेल्स
(d) भूटान
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 10 अगस्त, 2020 को भारत और मालदीव ने 5 इको-टूरिज्म जोन के विकास के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया।
  • उक्त इको-टूरिज्म जोन का विकास द्वीपीय राष्ट्र मालदीव के अडू एटॉल (Addu Atall) में किया जाएगा।
  • ये इको-टूरिज्म जोन हाई-इंपैक्ट कम्यूनिटी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (HICDP) योजना के तहत क्रियान्वित की जा रही अनुदान परियोजनाओं का भाग हैं।
  • यह योजना भारत द्वारा मालदीव को प्रदत्त 5.5 मिलियन डॉलर की अनुदान सहायता से चलाई जा रही है।
  • वर्तमान में मालदीव में 9 उच्च-प्रभावी परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://newsonair.com/News?title=India%2C-Maldives-ink-contract-for-development-of-five-eco-tourism-zones-in-Addu-atoll-of-island-nation&id=396977

https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/maldives-eco-tourism-gets-a-boost-thanks-to-assistance-from-india-as-part-of-centres-neighbourhood-first-policy/articleshow/77466117.cms#:~:text=The%20contract%20award%20ceremony%20for,at%20the%20Addu%20City%20Council.