मानव-वन्यजीव संघर्ष से निपटने के लिए असम सरकार द्वारा एंटी डिप्रेडेशन स्क्वाड का गठन

Assam forms a squad to tackle human-wildlife conflicts in state
प्रश्न-सर्बानन्द सोनोवाल वर्तमान में भारत के निम्न में से किस राज्य के मुख्यमंत्री हैं?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) मिजोरम
(c) मणिपुर
(d) असम
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 5 दिसंबर, 2019 को असम के मुख्यमंत्री सर्बानन्द सोनोवाल द्वारा राज्य में मानव-वन्यजीव संघर्ष से निपटने के लिए वन विभाग में Anti Depradation Squard के गठन की शुरुआत की।
  • यह स्क्वाड 15 ऐसे मुख्य जिलों में तैनात किए जाएंगे जहां मानव एवं वन्यजीवों के बीच संघर्ष होता रहता है।
  • यह स्क्वाड मनुष्यों एवं वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का काम करेगा।
  • इस स्क्वाड को 12 बोर पम्प एक्शन गन एवं रबर बुलेट गोला बारूद उपलब्ध कराया जाएगा।
  • मानव-वन्य जीव संघर्ष से निपटने हेतु वन विभाग द्वारा विशेष रूप से प्रशिक्षित 50 फ्रंट लाइन कर्मचारियों को लगाया गया है। आने वाले समय में स्थिति से निपटने हेतु 100 और कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी।

लेखक-रामकरन चौरसिया

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.aninews.in/news/national/general-news/assam-cm-sonowal-launches-anti-depredation-squads-for-wildlife-conflict-zones20191206070438/

https://www.business-standard.com/article/news-ani/assam-cm-sonowal-launches-anti-depredation-squads-for-wildlife-conflict-zones-119120600127_1.html