माउंटेन बाईकिंग हीरो एमटीबी हिमालय रैली

Governor flags off Hero MTB Himalaya biking rally

प्रश्न-माउंटेन बाईकिंग हीरो एमटीबी हिमालय रैली किस राज्य में आयोजित की जा रही है?
(a)  अरुणाचल प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c)  उत्तराखंड
(d) जम्मू एवं कश्मीर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 29 सितंबर, 2017 को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने एशिया की सबसे पुरानी माउंटेन बाईकिंग हीरो एमटीबी हिमाचल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • यह रैली शिमला से धर्मशाला तक आयोजित की जा रही है।
  • दुर्गम पहाड़ी रास्तों से गुजरने वाली इस रैली का समापन 7 अक्टूबर, 2017 को होगा।
  • रैली का आयोजन हिमालयन साहसिक खेल एवं पर्यटन प्रोत्साहन एसोशिएसन तथा हीरो साइकिल द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
  • इस रैली में 17 देशों के 91 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
  • इस वर्ष 13 महिलाएं भी इस रैली में भाग ले रही हैं।

संबंधित लिंक
http://himachalpr.gov.in/OnePressRelease.aspx?Language=1&ID=10824
http://www.uniindia.com/hp-governor-flags-off-hero-mtb-himalaya-2017/other-games/fullstory/1004154.html
http://www.tribuneindia.com/news/sport/himalayan-mountain-biking-rally-flagged-off-in-shimla/474804.htm
http://www.mtbhimalaya.com/race