माई 11 सर्कल के ब्रांड एंबेसडर

प्रश्न-मार्च, 2021 में किस भारतीय क्रिकेटर को फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म माई 11 सर्कल का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है?
(a) विराट कोहली
(b) ऋषभ पंत
(c) अजिंक्य रहाणे
(d) ईशान किशन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • मार्च, 2021 में भारत की सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन गेमिंग कंपनी गेम्स 24 × 7 ने भारतीय क्रिकेट और मौजूदा समय में भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को अपने फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म माई 11 सर्कल का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।
  • रहाणे से पहले पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली, शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया), राशिद खान (अफगानिस्तान) और वीवीएस लक्ष्मण (भारत) भी माई 11 सर्कल के साथ ब्रांड एंबेसडर के रूप में जुड़े हुए हैं।
  • मार्च में ही छोटे व्यवसायों को ऋण प्रदान करने वाली कंपनी नियोग्रोथ क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड ने भी क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।
  • इस समझौते की अवधि 1वर्ष है, जिसे आगे बढ़ाया जा सकता है।
  • रहाणे अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू होने वाले अभियान में शामिल होंगे, जिसमें छोटे व्यवसायों के लिए नियोग्रोथ के माध्यम से ऋण की खरीद में सरलता के बारे में बात की जाएगी।
  • इस अभियान का नाम ‘कीपिंग इट सिंपल’ (Keeping it Simple) है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://brandequity.economictimes.indiatimes.com/news/marketing/games24x7-appoints-ajinkya-rahane-as-brand-ambassador/81653160