महिंद्रा ग्रामीण भारत और उपभोग योजना

प्रश्न-हाल ही में शुरू की गई ‘महिंद्रा ग्रामीण भारत और उपभोग योजना’ कब तक जारी रही?
(a) 19 अक्टूबर से 2 नवंबर
(b) 15 अक्टूबर से 30 अक्टूबर
(c) 13 अक्टूबर से 27 अक्टूबर
(d) 20 अक्टूबर से 5 नवंबर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 8 अक्टूबर, 2018 को महिंद्रा म्युचुअल फंड ने एक नई इक्विटी योजना ‘महिंद्रा ग्रामीण भारत और उपभोग योजना’ की शुरुआत की गई।
  • योजना का उद्देश्य निवेशकों के लिए देश के ग्रामीण क्षेत्रों में आय एवं खपत के उच्च विकास से लाभ उठाने वाले संस्थाओं की इक्विटी और इक्विटी संबंधी उपकरणों में मुख्य रूप से निवेश करके दीर्घकालिक पूंजी मांग को पूरा करना है।



  • योजना के तहत नया फंड प्रस्ताव 19 अक्टूबर को खुलकर 2 नवंबर को बंद हुआ।
  • उल्लेखनीय है कि महिंद्रा म्यूचुअल फंड ‘महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड'(MMFSL) की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है।

संबंधित लिंक…
https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/swatantraprabhat-epaper-swaprab/mahindra+myuchual+phand+ne+laanch+ki+mahindra+rural+bharat+end+kansampshan+yojana-newsid-98891487