महिंद्रा का नया कार विनिर्माण संयंत्र

Mahindra inaugurates new manufacturing plant in the USA

प्रश्न-हाल ही में भारतीय कंपनी महिंद्रा ने संयुक्त राज्य अमेरिका के किस शहर में अपना मुख्यालय एवं कार विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया?
(a) डेट्रॉयट
(b) वाशिंगटन
(c) स्प्रिंगफील्ड
(d) फ्रैंकलिन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 20 नवंबर, 2017 को ‘महिंद्रा आटोमोटिव नॉर्थ अमेरिका’ (MANA: MAHINDRA AUTOMOTIVE NORTH AMERICA) ने संयुक्त अमेरिका के डेट्रॉयट शहर में अपना पहला मुख्यालय एवं कार विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया।
  • यह संयुक्त राज्य अमेरिका में महिंद्रा का विगत 25 वर्ष में पहला मोटरवाहन विनिर्माण संयंत्र है।
  • महिंद्रा द्वारा विश्व की कार राजधानी डेट्रॉयट में इस संयंत्र की स्थापना हेतु 230 मिलियन डॉलर का निवेश किया गया।
  • यह संयंत्र संयुक्त राज्य अमेरिका स्थिति महिंद्रा ग्रुप में 250 नए रोजगार अवसरों का सृजन करेगा।
  • ध्यातव्य है कि महिंद्रा समूह 19 बिलियन डॉलर की कंपनियों का एक महासंघ है जिसमें 100 देशों के 2 लाख लोग नियुक्त हैं।

संबंधित लिंक
http://www.businesstoday.in/current/corporate/anand-mahindra-group-detroit-manufacturing-plant-car-us-investment-jobs/story/264452.html
http://www.businesstoday.in/sectors/auto/mahindra-opens-detroits-1st-car-making-plant-in-25-yrs/story/264437.html
https://www.autocarindia.com/car-news/mahindra-inaugurates-new-manufacturing-plant-in-the-usa-406630