महिंद्रा एंड महिंद्रा

M&M sells 7.5% Mahindra Holidays stake for Rs. 274 cr

प्रश्न-हाल ही में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने होटल कंपनी महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉर्ट इंडिया लिमिटेड में अपनी कितने प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है?
(a) 6 प्रतिशत
(b) 6.5 प्रतिशत
(c) 7.5 प्रतिशत
(d) 8 प्रतिशत
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 मार्च, 2017 को महिंद्रा एंड महिंद्रा ने होटल कंपनी महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉर्ट इंडिया लिमिटेड (MHRIL) में 7.5 प्रतिशत हिस्सेदारी 274.36 करोड़ रुपये में बेची।
  • कंपनी के अनुसार निदेशक मंडल की मंजूरी मिलने के बाद उसने 66,58,565 शेयर बेचे।
  • यह महिंद्रा हॉलिडेज एवं रिसॉर्ट इंडिया लिमिटेड में शेयर पूंजी के 7.5 प्रतिशत हिस्से के बराबर है।
  • यह बिक्री 412.05 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर की गयी।
  • इस बिक्री के बाद कंपनी की महिन्द्रा हॉलिडेज एवं रिसॉर्ट इंडिया लिमिटेड में हिस्सेदारी 75 प्रतिशत से घटकर 67.5 प्रतिशत हो गयी है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindubusinessline.com/markets/stock-markets/mm-sells-75-mahindra-holidays-stake-for-rs-274-cr/article9579220.ece
http://www.indiainfoline.com/article/news-top-story/m-m-divestment-m-m-divests-7-5-from-mahindra-holidays-117031000209_1.html
http://economictimes.indiatimes.com/markets/stocks/news/mahindra-mahindra-divests-7-5-mahindra-holidays-stake-for-rs-274-crore/articleshow/57574307.cms